मुख्यालय समेत सभी ब्लाक मुख्यालय के पंप में प्रदर्शन कर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि और केंद्रीय उत्पाद शुल्क कम करने की मांग की
दंतेवाड़ा। देश में पेट्रोल-डीजल , गैस सिलेंडर, खाद्य तेल समेत आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में भारी वृद्धि के खिलाफ आज जिले के सभी पेट्रोल पंपों में कांग्रेसियों ने ताली व थाली बजाकर तथा हस्ताक्षर अभियान चलाकर विरोध जताया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार व जिला कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय में विधायक श्रीमती देवती महेंद्र कर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छविंद्र कर्मा, महामंत्री रितेश जैन, ब्लाक अध्यक्ष (शहर) विवेक देवांगन व ब्लाक अध्यक्ष (ग्रामीण) सोहन भवानी के नेतृत्व में आंदोलन के तहत ताली व थाली बाजार विरोध दर्ज करते प्रदर्शन किया। साथ ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि और केंद्रीय उत्पाद शुल्क को कम करने की मांग करते पेट्रोल पंप में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इसी तरह कुआकोंडा स्तिथ पेट्रोल पंप में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवधेश गौतम, ब्लाक अध्यक्ष भास्कर राठौर के नेतृत्व में नकुलनार पेट्रोल पंप में प्रदर्शन किया गया। गीदम में जिपं सदस्य श्रीमती सुलोचना कर्मा, नपं अध्यक्ष श्रीमती साक्षी सुराना, रविश सुराना, बारसूर में ब्लाक अध्यक्ष अमूलकर नाग, किरंदुल में ब्लाक अध्यक्ष एके सिंह, बचेली (शहर) संतोष दुबे, नपा अध्यक्ष श्रीमती पूजा साव महामंत्री सलीम रजा उस्मानी व बचेली के कोडेनार पेट्रोल पंप में ब्लाक अध्यक्ष (ग्रामीण) भीमा मंडावी, जिला महामंत्री तपन दास, जोविन्स पापाचन के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने ताली व थाली बाजार विरोध दर्ज करते पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि और केंद्रीय उत्पाद शुल्क को कम करने की मांग करते हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस दौरान मुख्यालय में महामंत्री मनीष भट्टाचार्य, वरिष्ठ कांग्रेसी टीजी स्वामी, मुकुंद ठाकुर, एन नागराज, संजय विश्वकर्मा, प्रवक्ता नारायण सिंह भदौरिया, अनिल कर्मा, मंगल मौर्य, रवि कर्मा, युकां जिलाध्यक्ष विमल सलाम, गणेश दुर्गा, अजय मरकाम, जितेंद्र कश्यप, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष इंदिरा शर्मा, गीतांजली कुशवाह, इंदिरा ठाकुर, सरस्वती नाग, विक्की दुर्गम, देवीसिंह सेठिया, गजेंद्र ताती समेत अन्य मौजूद थे।
You might also like
More from छत्तीसगढ़
दरभा डिवीजन का हस्तक्षेप समाप्त आयरन हिल पर पश्चिम बस्तर डिवीजन का कब्जा
जनताना सरकार ने किया परिसीमन, अबूझमाड़ में हुई एसजेडसी की मीटिंग में लिया गया फैसला किरन्दुल थाना क्षेत्र के मडकामीरास, हिरौली …
Exclusive: आराध्य देवी मां दंतेश्वरी ने चूड़ी वाले से पहनी थी जहां चूडिय़ां वह जगह हुई चिन्हांकित
10 एकड़ में तैयार होगा बगीचा, चूड़ी वाले से चूड़ी पहनती मां की मूर्ति भी होगी स्थापित टेंपल कमेटी की ओर …
पहले स्कूल तोड़ा फिर बनाया अब इसी इमारत में खुद के बच्चे गढ़ेंगे भविष्य ।
शाला प्रवेशोत्सव का जश्न मनाने दो किमी पैदल चलकर कलक्टर भांसी के मासापरा पहुंचे बच्चो को कॉपी किताब देकर …