मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती है. इस बार वह अपने पासपोर्ट रिन्यूवल को लेकर चर्चा में है. कंगना पासपोर्ट रिन्यूवल कराने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंच गई है. उन्होंने कोर्ट में आवेदन कर कहा है कि बांद्रा पुलिस द्वारा उनके खिलाफ घृणित ट्वीट और देशद्रोह के लिए एफआईआर दर्ज की. जिसके चलते पासपोर्ट अथॉरिटी ने इस पर आपत्ति उठा रही है. इस मामले में उनकी बहन रंगोली चंदेल भी आरोपी हैं.
कंगना ने अपने आवेदन में लिखा है कि चूंकि वो एक अभिनेत्री हैं, इसलिए उन्हें प्रोफेशनल मीटिंग के लिए देश भर के अलावा इंटरनेशनल ट्रेवल करना होता है. कंगना ने जानकारी दी है कि उन्हें एक फिल्म की शूटिंग करनी है जिसमें उनका लीड रोल है.
जिसके लिए उन्हें 15 जून से अगस्त 2021 तक बुडापेस्ट की यात्रा करनी है. कंगना ने अपने आवेदन में जानकारी दी है कि उनका पासपोर्ट सितंबर 2021 में समाप्त हो जाएगा. जिसकी वजह से उन्हें अपना पासपोर्ट रिन्यू करवाना है. लेकिन उनके खिलाफ दर्ज देशद्रोह के मामले के चलते उनकी मुसीबतें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं.
कंगना ने मांग की है कि मजिस्ट्रेट का आदेश और एफआईआर, उनके नाम पर पासपोर्ट जारी करने के अधिकार से समझौता नहीं करें. उनकी याचिका की सुनवाई मंगलवार 15 जून जस्टिस पीबी वराले और एसपी तावड़े की बेंच करेगी.
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल ही में बंगाल चुनाव के बाद भड़के दंगों पर कई ट्वीट किए. इसके अलावा उन्होंने ममता बनर्जी पर भी आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. जिसके बाद ट्विटर ने उनके खिलाफ एक्शन लिया और और उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया.
More from देश
कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य नही, टीकाकरण पर सरकार का अहम फैसला
नई दिल्ली। देश में कोरोना टीकाकरण पर केंद्र सरकार ने एक अहम फैसला लिया है. सरकार ने टीका लेने के नियमों …
यहां बनाया गया कोरोना माता मंदिर, प्रशासन ने चलाया बुलडोजर
प्रतापगढ़. कोरोना को लेकर देशभर में अफवाह और अंधविश्वास का बाजार गर्म है. कोई गोबर का लेप लगा रहा है …