प्रतापगढ़. कोरोना को लेकर देशभर में अफवाह और अंधविश्वास का बाजार गर्म है. कोई गोबर का लेप लगा रहा है तो कोई गौ मूत्र पीने की बात कह रहे हैं. तो कहीं कोरोना माता या कोरोना देवता का मंदिर बनाया जा रहा है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है. एक गांव में कोरोना माता का मंदिर बनाकर पूजा-पाठ किया जा रहा था. इस मामले की जैसे जानकारी जिला प्रशासन को हुई तो बुलडोजर चलवाकर मंदिर को हटाया गया. वहीं पुलिस ने अंधविश्वास फैलाने वाला एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
प्रतापगढ़ जिले के सांगीपुर थाना इलाके के जूही शुकुलपुर में चार दिन पहले कुछ लोगों ने कोरोना माता का मंदिर बनवाया था. जहां लोग अंधविश्वास को बढ़ावा देते हुए पूजा अर्चना करने लगे थे. शुक्रवार की रात को पुलिस प्रशासन ने मंदिर को ढहा दिया और कोरोना माता की बनी प्रतिमा को थाने उठा लाई. मंदिर बनवाने वाले एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.
बता दें कि मंदिर में कोरोना देवी की पूजा-पाठ की जा रही थी. ग्रामीणों के अनुसार, इस गांव में कोरोना वायरस की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग पॉजिटिव हो गए थे. हालांकि इलाज के बाद वो सभी ठीक हो गए थे. ऐसे में ग्रामीणों ने पूजा-पाठ का सहारा लिया. लोगों ने गांव में एक नीम के पेड़ के नीचे कोरोना माता की मूर्ति स्थापित की और सुबह-शाम आरती करने लगे थे.
You might also like
More from देश
कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य नही, टीकाकरण पर सरकार का अहम फैसला
नई दिल्ली। देश में कोरोना टीकाकरण पर केंद्र सरकार ने एक अहम फैसला लिया है. सरकार ने टीका लेने के नियमों …
पासपोर्ट रिन्यूअल करवाने कंगना रनौत पहुंची बॉम्बे हाईकोर्ट
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती है. इस बार वह अपने पासपोर्ट रिन्यूवल को …