340 करोड़ के कार्यो का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगें सीएम
बड़ी सौगात मिलेगी दंतेवाड़ा को,नए गसामेंट्स फैक्ट्री का भी होगा उद्घाटन
20 जून को सीएम वर्चुअल मीटिंग में दंतेवाड़ा को देगें सौगात
दंतेवाड़ा। वर्चुअल मीटिंग से सीएम भूपेश बघेल दंतेवाड़ा को 350 करोड़ के कार्यो की सौगात देगें। प्रशासनिक अधिकारियो का कहना है कि इसमें कई बड़ी योजनाएं शामिल है। जिनका भूमि पूजन से लेकर लोकार्पण किया जाना है। इसमें अहम है गरीबी उन्मूलन की दिशा में जिला प्रशासन के द्वारा स्थापित किया गया कपड़ा उद्यौग है। इसकी चार शाखाओं को जल्द और तैयार किया जाना है। इसी कड़ी में बारसूर में एक नई डेनेक्स गारमेंट्स फैक्ट्री का लोकापर्ण सीएम भूपेश बघेल करेगें। इसके अलावा कई और योजनाओं का प्रदेश के मुखिया 20 जून को लोकार्पर्ण और शिलान्यास करेगें। कलक्टर दीपक कुमार सोनी का कहना है कि 340 करोड़ के कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास वर्चुअल मीटिंग से सीएम सहाब करेगें। इसमें कई बड़ी योजनाए शामिल है।
मुख्य है बारसूर की नवा डेनेक्स गारमेंट्स फैक्ट्री।
डेनेक्स ब्रांड पर जिला प्रशासन का फोकस
डेनेक्स ब्रांड को कपड़ा समझने की कतई भूल न की जए। इस जिला प्रशासन आदिवासी की संस्कृति और सभ्यता के दृष्टिकोण आगे पहचान दिलाने के लिए पुर जोर प्रयासकर रहा है। डेनेक्स ब्राड नाम है असल में यह आदिवासियों की समृद्धि संस्कृति का घोतक है। डेनेक्स के नाम से आरओ प्लांट का पानी भी मिल रहा है। इतना ही नहीं कडक़नाथ को भी डेनेक्स से जोड़ दिया गया है। इतना ही नहीं ऑन लाइन बेचने की जिस अमचुर की तैयारी चल रही है, उसका नाम भी डेनेक्स व्हाईट अमचुर है। इन सभी पर 20 जून को प्रदेश की मुखिया की नजर होगी।
मुख्य रूप से सीएम का इन लोक कल्याणकारी योजनाओं पर होगा फोकस
नवा दंतेवाड़ा डेनेक्स गारमेंट्स फैक्ट्री का शुभारंभ
पेयजल परियोजनाओं, धुरली और बारसूर
102 करोड़ की गीदम से लेकर वैलाडीला तक सडक़
डेनेक्स व्हाईट अमचुर का शुभरांभ होगा
डेनेक्स विक्रय किया गया कपड़ा गाड़ी के माध्यम से शुभारंभ करेगें
You might also like
More from छत्तीसगढ़
दरभा डिवीजन का हस्तक्षेप समाप्त आयरन हिल पर पश्चिम बस्तर डिवीजन का कब्जा
जनताना सरकार ने किया परिसीमन, अबूझमाड़ में हुई एसजेडसी की मीटिंग में लिया गया फैसला किरन्दुल थाना क्षेत्र के मडकामीरास, हिरौली …
Exclusive: आराध्य देवी मां दंतेश्वरी ने चूड़ी वाले से पहनी थी जहां चूडिय़ां वह जगह हुई चिन्हांकित
10 एकड़ में तैयार होगा बगीचा, चूड़ी वाले से चूड़ी पहनती मां की मूर्ति भी होगी स्थापित टेंपल कमेटी की ओर …
पहले स्कूल तोड़ा फिर बनाया अब इसी इमारत में खुद के बच्चे गढ़ेंगे भविष्य ।
शाला प्रवेशोत्सव का जश्न मनाने दो किमी पैदल चलकर कलक्टर भांसी के मासापरा पहुंचे बच्चो को कॉपी किताब देकर …