एक फोन पर घर पहुचेगा पौधा – तूलिका कर्मा
दंतेवाड़ा.. वन एवं जलवायु परिवहन विभाग द्वारा संचालित पौधा तुंहर दुलार योजना की शुरुआत दंतेवाड़ा में आज जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया।
जिपं अध्यक्ष ने बताया कि अपने घर या आसपास हरियाली लाने अगर आप पौध रोपण करना चाहते हैं तो दूरभाष क्रमांक 7587016130 पर प्रातः 10.30 से 5.30 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
तुलिका कर्मा ने आगे बताया कि उक्त नंबर पर फोन करने पर आपके घर आकर पौधा दिया जाएगा। जिपं अध्यक्ष ने दंतेवाड़ा वासियों से अपील किया है कि प्रदूषण मुक्त दंतेवाड़ा बनाने अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाएं और हरित दंतेवाड़ा बनाने सहयोग प्रदान करें।
कार्यक्रम के दौरान वनमंडलाधिकारी संदीप बलगा ने जिपं अध्यक्ष तुलिका कर्मा को पौधा भेंट भी किया। इस मौके पर एसडीओ वन विभाग सोनवानी भी मौजूद थे।
More from छत्तीसगढ़
दरभा डिवीजन का हस्तक्षेप समाप्त आयरन हिल पर पश्चिम बस्तर डिवीजन का कब्जा
जनताना सरकार ने किया परिसीमन, अबूझमाड़ में हुई एसजेडसी की मीटिंग में लिया गया फैसला किरन्दुल थाना क्षेत्र के मडकामीरास, हिरौली …
Exclusive: आराध्य देवी मां दंतेश्वरी ने चूड़ी वाले से पहनी थी जहां चूडिय़ां वह जगह हुई चिन्हांकित
10 एकड़ में तैयार होगा बगीचा, चूड़ी वाले से चूड़ी पहनती मां की मूर्ति भी होगी स्थापित टेंपल कमेटी की ओर …
सड़को का जाल माओवाद की उपराजधानी को तोड़ेगा, एशिया की सबसे बड़ी इमली मंडी फिर से होगी गुलजार
सलवाजुडूम के बाद प्रभावित हो गया था दक्षिण बस्तर का सबसे बड़ा वनोपज का बाजार सरकार ने जगरगुंडा से सिलेगेर तक …