” लोन वर्राटू ” घर वापस आईये अभियान से प्रभावित होकर दो ईनामी माओवादियों सहित तीन माओवादियों ने पुलिस उप महानरीक्षक ( के.रि. पु.ब. ) व पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा के समक्ष किया आत्मसमर्पण
लोन वर्राटू अभियान के तहत आज दिनांक अब तक
98 इनामी समेत 371 माओवादियों आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में वापस लौट चुके है ।
दंतेवाड़ा …जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत माओवादियों के दरमा डिवीजन के मलागिर एरिया कमेटी अंतर्गत नक्सल अग्र संगठन में कार्यरत सकिय 03 माओवादियों ने माओवादी संगठन के खोखली विचारधारा से तंग आकर लोन वर्राटू ( घर वापस आइए ) अभियान तथा छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर समाज के मुख्य धारा से जुड़कर विकास में सहयोग करने की इच्छा व्यक्त कर उप महानिरीक्षक विनय कुमार सिंह ( सीआरपीएफ ) डॉ . अभिषेक पल्लव ( भा.पु.से. ) पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा , कमांडेंड 231 वाहिनी सुरेन्द्र सिंह सीआरपीएफ के समक्ष पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आत्मसमर्पण किया ।
ज्ञात हो कि विगत 01 वर्ष से जिला दन्तेवाड़ा के विभिन्न ग्रामों के नक्सली संगठन में सक्रिय सदस्यों की घर वापसी हेतु थाना / कैम्पों एवं ग्राम पंचायतों में संबंधित क्षेत्र के सक्रिय माओवादियों के नाम चस्पा कर माओवादी संगठन के खोखली विचारधारा को छोड़कर समाज की मुख्य धारा में शामिल होने हेतु लोन व टू ( घर वापस आइए ) अभियान चलाया जा रहा है एवं डॉ . अभिषेक पल्लव ( भा.पु.से. ) पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा के द्वारा नक्सली संगठन में सक्रिय माओवादियों से आत्मसमर्पण कर सम्मानपूर्वक जीवनयापन करने के लिये लिये लगातार आव्हान कर अपील किया जा रहा है ।
इस दौरान राजीव यादव टू आईसी 231 वीं बटा . के.रि.पु.बल , राजेन्द्र जायसवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , बृजेश पाण्डे उप कमांडेट आरएफटी इतवाड़ा एवं अन्य अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे ।
1. आत्मसर्पित माओवादी बोधघाट एलजीएस सदस्य टोक्का उर्फ लखेश्वर निवासी गोमटेपारा कोसलनार , वाना बारसूर जिला – वन्तेवाड़ा ( छ.ग. ) निम्नलिखित घटना में शामिल था* :
01. वर्ष 2016 में ग्राम पंचायत कोसलनार सरपंच बुधराम जरामी निवासी कोसलनार को पुलिस मुखबीर के शक में हत्या करने की घटना में शामिल था ।
02. वर्ष 2018 में सातधार से गुफा मार्ग में रोड़ निर्माण में लगे वाहनों को आगजनी की घटना में शामिल था । 03. वर्ष 2020 में ग्राम वेडमा सरपंच संतोष को पुलिस मुखबीर के शक में हत्या करने की घटना में शामिल था । 04. वर्ष 2020 में ग्रामीण पाण्डू कवासी निवासी कुरसीम को पुलिस मुखबीर के शक में हत्या करने की शामिल था ।
*2. आत्मसमर्पित माओवादी मिलिशिया कमांडर हड़मा कलमू निवासी स्कूलपारा जबेली थाना अरनपुर जिला दंतेवाड़ा निम्नलिखित घटनाओं में शामिल था* :
नक्सली बंद के दौरान बेनर , पोस्टर एवं पाम्पलेट लगाने की घटना में शामिल था । 1. ग्राम पालनार से पडलनार तक लगभग 15-20 जगह रोड़ खोदकर मार्ग अरूद्ध करने की घटना में शामिल था । 2. इसके खिलाफ थाना अरनपुर में अपराध क्रमांक 03/2019 धारा- 147 , 148 149 364 , 342 , 120 बी भादयि , 25 , 27 आसं एक्ट तथा छत्तीसगढ़ जन सुरक्षा अधिनियम तहत अपराध पंजीबद्ध पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा द्वारा गिफ्तारी पर 10000 रू . का ईनाम घोषित किया गया था ।
*3. आत्मसमर्पित माओवादी मिलिशिया सदस्य अर्जुन निवासी किसकल , मर्रामेटा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर निम्नलिखित घटनाओं में शामिल था* :
1. वर्ष 2012 में ग्राम बड़े पल्ली किस्केपारा के पास हुये पुलिस नक्सली मुठभेड़ में शामिल था ।
2.वर्ष 2013 में दो अनजान व्यक्तियों को पुलिस मुखबीरी के शक में हत्या करने की घटना में शामिल था ।
3. वर्ष 2015 में ग्राम छोटे पल्ली , बड़े पल्ली एवं कोलनार के नदी किनारे किनारे पुलिस को नुकसान पहुंचाने की नियत से लगभग 20-25 स्थानों पर बूबी ट्रेप्स लगाने कि घटना में शामिल था
4. इसके अलावा नक्सली बंद के दौरान भैरमगढ़ से दुसावाड़ा के बीच बेनर , पोस्टर एवं नक्सली पाप्लेट लगाने की घटना में शामिल था ।
You might also like
More from छत्तीसगढ़
दरभा डिवीजन का हस्तक्षेप समाप्त आयरन हिल पर पश्चिम बस्तर डिवीजन का कब्जा
जनताना सरकार ने किया परिसीमन, अबूझमाड़ में हुई एसजेडसी की मीटिंग में लिया गया फैसला किरन्दुल थाना क्षेत्र के मडकामीरास, हिरौली …
Exclusive: आराध्य देवी मां दंतेश्वरी ने चूड़ी वाले से पहनी थी जहां चूडिय़ां वह जगह हुई चिन्हांकित
10 एकड़ में तैयार होगा बगीचा, चूड़ी वाले से चूड़ी पहनती मां की मूर्ति भी होगी स्थापित टेंपल कमेटी की ओर …
पहले स्कूल तोड़ा फिर बनाया अब इसी इमारत में खुद के बच्चे गढ़ेंगे भविष्य ।
शाला प्रवेशोत्सव का जश्न मनाने दो किमी पैदल चलकर कलक्टर भांसी के मासापरा पहुंचे बच्चो को कॉपी किताब देकर …